प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र वाराणसी में बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे है अवैध वसूली का खेल

वाराणसी, मडुवाडीह थानाक्षेत्र में बिजली चेकिंग के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का खेल ?, वाराणसी अपुष्ट सूत्रों की मानें तो इन दिनों लहरतारा,महेशपुर,शिवदासपुर,चांदपुर से लगायत समूचे मडुवाडीह थानाक्षेत्र में बिजली चेकिंग के नाम पर बिजली कर्मचारियों की संलिप्तता से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। अधिक भार की बात कहकर उपभोक्ताओं को मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी जा रही हैं। विभाग के रवैये को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चल रहा है। विभागीय अधिकारी आधे दर्जन से ज्यादा प्राइवेट कर्मियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चेकिंग  कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अगर अधिक भार होता है, तो उपभोक्ता से अवैध वसूली को सीधे डीलिंग हो रही है। रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। भय के कारण उपभोक्ता रुपये देने को तैयार हो जाते हैं।नाम न छापने की शर्त पर शोषित उपभोक्ताओं ने बताया कि अधिक भार की बात कहकर विद्युतकर्मियों ने अवैध वसूली में एक-एक हजार रुपये की मांग की। जब इनकार किया तो मुकदमे की धमकी दी। मजबूरन रुपये देने पड़े। नियमानुसार, यदि उपभोक्ता अधिक भार का प्रयोग कर रहा है तो पेनल्टी लगनी चाहिए, ताकि राजस्व लाभ हो। लेकिन तथाकथित विभागीय अधिकारी प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर जेब भरने में लगे हैं।ज्ञात हो कि मडुवाडीह क्षेत्र में ओवरलोडिंग और बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के नाम पर जेई या कोई एक कर्मचारी आधा दर्जन से ज्यादा प्राइवेट लोगों को  घर-घर ले जाकर मीटर का लोड और केबल चेक कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान कर्मचारी और उनके प्राइवेट गुर्गे अधिक लोड दिखाकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहे हैं।सुविधाओं के नाम पर सबसे फिसड्डी मानें जाने वाले बिजली विभाग के वसुलीबाज कर्मचारियों को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।