भारतीय जनता पार्टी  की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम का शुभारंभ


आज दिनांक 29-10- 2020 को शिवपुर विधानसभा के लोहता मंडल केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी  की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ऊपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्य का शुभारंभ किया गया गया जिसमें  प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में वाराणसी  के यशस्वी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी रहे। प्रशिक्षण शिविर में भारत की इतिहास और भाजपा द्वारा 6 साल में किए गए कार्यों का संक्षिप्त में जिला अध्यक्ष आदरणीय हंसराज विश्वकर्मा जी और हमारा विचार और परिवार के विषय बताया की बलराम  मधोक जनसंघ के जमाने के बड़े नेता थे 13 अगस्त 1968 में अटल जी को  जनसंघ का अध्यक्ष बनाया गया और उसके बाद तब नारा दिया गया अब की बारी अटल बिहारी का नारा  लोगों ने देना चालू किया 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया जिसमें भारत विजई हुआ।  दूसरे सत्र और तीसरा सत्र में वक्ता  के रूप में उत्तर प्रदेश के  प्रवक्ता मीडिया और उत्तराखंड के प्रभारी  किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री और  आदरणीय गौरव मिश्रा जी ने अपने मुखारबिंदु से  हम कार्यकर्ताओं के बीच में अपने शब्द रखें और कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश के विकास के लिए काफी योजनाएं लाएं। जो कि पंडित दीनदयाल जी के द्वारा अंत्योदय का अर्थ बताया कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना हर  अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । चौथे और पांचवें  सत्र में  वक्ता के रूप में प्रदेश के पूर्व  मंत्री  एवं गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय   रामतेज पांडे जी उपस्थित रहे  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के  आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा  एवं  व्यक्तिगत विकास  के ऊपर विस्तृत रूप से सभी कार्यकर्ताओं को  विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता लोहता मंडल के कर्मठ अध्यक्ष और युवाओं में हमेशा जोश भरने वाले मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा जी ने किया और संचालन का काम मंडल महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा जी ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम  मैं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे  जिसमें मुख्य रुप   से ज्ञान चंद पटेल जी धर्मराज  मोरया  आरडी यादव उमाशंकर चौबे  महेंद्र गुप्ता  चंद्रा सिंह हेमंत सिंह  छोटेलाल पटेल लीलावती विश्वकर्मा  हीरावती देवी बाबू विश्वकर्मा दिलीप मिश्रा संतोष चौधरी शिव शंकर पांडे आकाश मित्तल राजेश कनौजिया रवि मौर्य अशोक मिश्रा जय कुमार मौर्य अमित पटेल रिंकू आनंद तिवारी विनोद रस्तोगी राहुल सिंह  अशोक प्रधान आशुतोष राणा  प्रेम शंकर पटेल  संजय राजभर  संजय सिंह राजेश गुप्ता रमेश चंद दुबे द्वारिका जी मुकेश दुबे सुनीता गुप्ता अनीता तिवारी रिंकी पटेल एवं सैकड़ों  देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे