आर्किड इंटरनेशनल स्कूल बिर्दोपुर, महमूरगंज में सैनिटाइजेशन वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ ।  



      आज दिनांक 05/10/2020 को आर्किड इंटरनेशनल स्कूल बिर्दोपुर, महमूरगंज में सैनिटाइजेशन वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरव श्रीवास्तव (विधायक कैंट) एवं प्रोफेसर वीके शुक्ला , रेक्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय थे ।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन सी आर पी एफ एवं  श्रीमती रंजिता सिंह अध्यक्षा CAWA ( central wives welfare association) थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल सिंह  (अध्यक्ष सामाजिक विकास न्यास परिषद) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजीता सिंह  (President CAWA)  एवं श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ को स्कूल प्रशासन की तरफ से  प्राचार्य सीमा गिरी उपप्राचार्य जेपी साही वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पिल्लई के द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह एवं श्रीमती रंजीता सिंह और अनिल सिंह  द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं तुलसी का पौधा देकर  सम्मानित किया गया।सी.आर.पी.एफ.  के द्वारा इस अवसर पर स्कूल के परिसर  व सोनारपुरा  व आस-पास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सैनिटाइज किया गया। सी.आर.पी.एफ.   एवं सृजन समाजिक विकास न्यास द्वारा स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण  किया    गया जिसमें कूल 101 पौधे लगाए गए जिनमें  अशोक व पारिजात प्रमुख थे। इस अवसर सी आर पी एफ के जवान व प्राचार्य सीमा गिरी ,उप प्राचार्य जे पी साहू अन्य  अध्यापक उपस्थित थे।