राजकीय चिकित्सालय में मनाया गया पोषण माह


वाराणसी,आज राजकीय जिला   योग वेलनेस सेंटर  चिकित्सालय भूलूपुर में शुक्रवार को  राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरूकता आयुष एवं योग शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधीकारी डॉ भावना द्विवेदी एवं होमियोपैथी चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में कोविड 19 के बचाव के निर्देश को ध्यान में रखते हुए किया गया इस शिविर में बालिकाएं ,बच्चे ,वृद्ध, एवं युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए उचित खान पान के बारे में जागरूक किया और अपनी दिनचर्या में सुबह एक घंटा योग एवं प्राणायाम को करने की जानकारी प्रदान की नियमित रूप से योग वेलनेस सेंटर में योग व प्राणायाम करने का सुझाव दिया साथ ही खान पान का निर्देश देते हुए सुबह अंकुरित अनाज ,फल,मट्ठा, तथा हरि सब्जी,दाल  ,मूंगफली, गुड़, दूध ,दही ,पनीर,और सलाद का विशेष निर्देश दिया जिसमें (योग प्रशिक्षक) मनिष कुमार पाण्डेय, (योग सहायक) रीता जयसवाल व  जयप्रकाश , अर्चना,किरण सिंह ,संतोष यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे