लोहता मंडल अध्यक्ष द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान कार्यक्रम


आज दिनांक 2-10- 2020 को लोहता मंडल द्वारा पहलू का पूरा के सेक्टर संयोजक संतोष राजभर जी द्वारा हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर जन्म दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता लोहता मंडल अध्यक्ष श्री सुनील कुमार मिश्रा जी ने किया।सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि जब भी हम अपने देश भारत के इतिहास की बात करते हैं तो भारत के स्वतंत्रता की बात जरूर होती है और इस स्वतंत्रता संग्राम में किन-किन सेनानियों  ने भाग लिया उनका जिक्र जरूर होता है। महात्मा गांधी का नाम उनके सत्य अहिंसाऔर शांति के रवैया के कारण ही सभी लोग उनका नाम "महात्मा" रखें।लालबहादुर शास्त्री जी ने देश को नारा दिया "जय जवान जय किसान" का ।किसान बिना देश नहीं हो सकता क्योंकि जब किसान ही नहीं रहेगा तो अन्न नहीं रहेगा और जवान बिना देश सुरक्षित नहीं रह सकता क्योंकि देश का हर जवान बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा। जिसमें मुख्य रुप से महामंत्री आनंद मिश्रा ज्ञान चंद पटेल, उपाध्यक्ष चांदपुर प्रधान आरडी यादव, गोविंदा पांडे, उमा शंकर चौबे, संतोष चौधरी , मंडल मंत्री महेंद्र गुप्ता,मुकेश दुबे, जिला मंत्री उषा मौर्या,भिटारी प्रधान हीरावती, किसान मोर्चा के जिला मंत्री श्यामसुंदर विश्वकर्मा  सेक्टर संयोजक रवि मौर्या, आयुष प्रजापति, शशिकांत श्रीवास्तव,गोपाल यादव,सुशील विश्वकर्मा,कृष्ण नाथ दुबे जी आदि तमाम देव तुल्य कार्यकर्ता क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा ने किया और समापन ज्ञान चंद पटेल ने किया।।