पिसौर पुल पर लगे बैरिकेटिंग को किया गया छतिग्रस्त :बबलू यादव

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्रामसभा-भरथरा से सटे पिसौर पुल पर एक वर्ष पूर्व पीडब्लूडी विभाग द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश हेतु लोहे का बैरीकेटिंग लगाया गया था जिसे पूर्व के कुछ दिनों पूर्व तोड़ दिया गया जिसे कारण बड़े बड़े भारी वाहन इस मार्ग पर धड़ल्ले व तीव्रता से पिसौर वाया भावनिपूर आते व जाते है ग्रामसभा-भरथरा के मानिंद लोगो का यह आरोप है की यहा जो भी घटना होती है इसे अंजाम पिसौर पुल के उस पार जो सीमेंट,गिट्टी, व बालू के दुकानदारों के द्वारा भारी वाहनों से मध्यरात्रि में धक्का मरवाया जाता है व छतिग्रस्त किया जाता है जिससे राहगीरों का इस रोड पर चलना दुश्वार होते जा रहा है ट्रकों के चलने से मार्गो में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हमारा प्रशासन से निवेदन है की इस मार्ग में जो व्यवधान आया है इसे दूर करे व भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित करवाये अगर यह समस्या का निदान नही हुआ तो हम सभी ग्रामीण धरने पर बैठने पर विवश होंगे इस दौरान पंडित,विकास पाल,आशीष पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे